Khunti : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, रिमिक्स फॉल में डूबने से युवक की मौत…

Khunti : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, रिमिक्स फॉल में डूबने से युवक की मौत...

Khunti : खूंटी जिला के मारंगहादा थाना अंतर्गत रीमिक्स फॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान राजधानी रांची के हेहल निवासी लकी मनी कच्छप के रूप में हुई है। मृत युवक गोस्सनर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से देर रात शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़े- Palamu में युवक के पास से 90 लाख रुपए बरामद, JSSC CGL परीक्षा में… 

Khunti : चार दोस्तो के साथ रिमिक्स फॉल नहाने गया था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक लकीमनी कच्छप गुरुवार को अपने चार दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था। इसी दौरान सभी दोस्त रीमिक्स फॉल में नहाने के लिए उतरे। नहाने के दौरान लकी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्तों ने आसपास के ग्रामीणों से मदद मांगी पर जबतक ग्रामीण आते तब तक लकी गहरे पानी में डूब चुका था।

ये भी पढ़े- JSSC-CGL परीक्षा में यदि गलती से भी कोई गलती करेगा तो-सीएम हेमंत सोरेन का सख्त हिदायत… 

अंत में ग्रामीणों ने इसकी सूचना मारंगहादा थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को फॉल से निकालने में सफलता पाई। मिली जानकारी के मुताबिक लकीमनी घर का इकलौता चिराग था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

 

Share with family and friends: