‘छोड़ दीजिये’ Minister Ashok Choudhary के पोस्ट से मची खलबली, पढ़ें, क्या लिखा है…

पटना: बिहार सरकार के मंत्री एवं सीएम नीतीश के खास अशोक चौधरी के एक एक्स पोस्ट ने बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा दिया है। अशोक चौधरी ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, ‘छोड़ दीजिये’। बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, ‘छोड़ दीजिये’। गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, ‘छोड़ दीजिए’। एक उम्र के बाद कोई आपको नहीं पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, ‘छोड़ दीजिये’।

अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, ‘छोड़ दीजिये’। यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, ‘छोड़ दीजिये’। हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, ‘छोड़ दीजिये’। बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिये, रोज जमा खर्च का चिंता करना, ‘छोड़ दीजिये’। उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, ‘छोड़ दीजिये’।

1 358 22Scope News

अशोक चौधरी के इस पोस्ट के बाद राजनीतिक महकमे में चर्चा है कि उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसा है। उनके इस पोस्ट पर अब विपक्षी दलों ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। राजनीतिक जानकर बताते हैं कि लोकसभा चुनाव में जहानाबाद सीट पर हार के बाद उन्होंने भूमिहार समाज पर टिप्पणी की थी जिसके बाद वे अपने दल के नेताओं समेत विपक्षी दलों के नेताओं के निशाने पर भी थी।

कहा ये भी जा रहा है कि सीएम नीतीश इन दिनों अशोक चौधरी से नाराज चल रहे हैं जिसकी वजह से अशोक चौधरी पार्टी में अलग थलग पड़ रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसा है। राजनीतिक विशेषज्ञ और वरिष्ठ पत्रकारों की माने तो अशोक चौधरी ने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए सीएम नीतीश पर ही तंज कसा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार का विकास सिर्फ NDA काल में हुआ और आगे भी होता रहेगा- जमा खान

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Minister Ashok Choudhary Minister Ashok Choudhary Minister Ashok Choudhary Minister Ashok Choudhary Minister Ashok Choudhary

Minister Ashok Choudhary

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img