पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी का विकास करने और अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच वन्दे भारत ट्रेन चलाने की मांग की थी। सीएम के पत्र लिखे जाने के मामले में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि इसमें क्या दिक्कत है अगर किसी क्षेत्र के विकास के लिए सीएम ने पीएम को पत्र लिखा है तो बढ़िया बात है। अगर पुनौरा धाम का विकास होता है तो इससे उस क्षेत्र के लोगों के साथ ही राज्य का भी विकास होगा।
वहीं बिहार में आपराधिक मामलों को लेकर समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम के शामिल नहीं होने पर मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार का विकास एनडीए के शासनकाल में हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। यह जरूरी नहीं है कि सभी लोग बैठक में शामिल हों। बिहार का विकास हो रहा है होता रहेगा। वहीं इस मामले में राजद के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके माता पिता ने बिहार कैसे चलाया वह किसी से छुपा नहीं है। यह सब जानता है कि उनक परिवार ने बिहार में कोई काम नहीं किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार पर Congress का बड़ा हमला, कहा ‘शुरू करने जा रहे हैं…’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
NDA NDA
NDA