टूरिस्टों का UP में पसंदीदा डेस्टीनेशन बना अयोध्या

अयोध्या में टूरिस्टों की भीड़

डिजीटल डेस्क : टूरिस्टों का UP में पसंदीदा डेस्टीनेशन बना अयोध्या। CM Yogi आदित्यनाथ की अगुवाई में पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी सरकार की मेहनत के नतीजे रोचक रहे हैं। इस संबंधी सामने आए आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं।

ये आंकड़े बताते हैं कि क्यों CM Yogi अपने UP में पर्यटन को लेकर विशेष तौर पर उत्साहित हैं। धार्मिक से लिहाज से भी पर्यटन को महत्व देने में उनकी संजीदगी का परिणाम यह हुआ है कि पूरे UP में रामनगरी अयोध्या वर्ष 2024 के पहली छमाही में टूरिस्टों का सबसे पसंदीदा डेस्टीनेशन रहा।

चालू वर्ष की पहली छमाही में UP पहुंचे 19.53 करोड़ टूरिस्ट

CM Yogi की अगुवाई में UP सरकार की मेहनत से आए बदलाव को इसी से समझा जा सकता है कि UP में घरेलू टूरिस्टों की संख्या में 60 फीसदी बढ़त हुई है। टूर एंड ट्रैवेल्स एजेंटों ने यूपी में टूरिस्टों की बढ़ती संख्या पर कहा कि इसकी वजह बेहतर रेल और हवाई कनेक्टिविटी का होना है।

UP में आने जाने की बेहतर सुविधा के कारण लोगों का आकर्षण बढ़ा है। इसी क्रम में बताया गया  वंदे भारत ट्रेन चलने से लोगों को कम समय में यात्रा का प्लान तैयार करने में सुविधा हो रही है। UP में आने-जाने की बेहतर सुविधा के कारण लोगों का आकर्षण बढ़ा है।

साल 2023 में UP में धार्मिक और ऐतिहासिक नगरों में विदेशी टूरिस्टों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। अब इसमें भी छलांग लगाते हुए साल 2024 के पहली छमाही में देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों से UP में 19.53 करोड़ टूरिस्ट आए हैं।

काशी विश्वनाथ में लगातार पहुंच रहे टूरिस्ट
काशी विश्वनाथ में लगातार पहुंच रहे टूरिस्ट

खूब भा रही रामनगरी अयोध्या, पहली छमाही में यहां पहुंचे 10.99 करोड़ टूरिस्ट

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण होने के बाद अयोध्या आने वाले टूरिस्टों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है। सालभर में प्रदेश के दूसरे शहरों में इतने टूरिस्ट नहीं पहुंचे जितने अयोध्या पहुंचे हैं। चालू वर्ष के पहले 6 महीने में 10.99 करोड़ टूरिस्ट अयोध्या पहुंचे हैं। साल के पहले महीने में सिर्फ 6.98 करोड़ लोग रामनगरी पहुंचे थे।

वहीं धार्मिक नगरी वाराणसी में भी टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हुआ है। वाराणसी में 6 महीने में 4.59 करोड़ लोग पहुचे हैं इनमें विदेशी टूरिस्टों की संख्या भी शामिल है।

इसी तरह ताजनगरी के रूप में मशहूर आगरा में भी टूरिस्टों की संख्या बढ़ी। वहां विदेशी टूरिस्ट सबसे ज्यादा आते हैं। आगरा में जून महीने 7.03 लाख विदेशी टूरिस्ट आए  जबकि अयोध्या में जून के महीने में सिर्फ 2851 ही विदेशी टूरिस्ट पहुंचे थे जबकि काशी में 1.33 लाख और मथुरा में 49619 विदेशी टूरिस्ट पहुंचे थे।

पर्यटन विभाग के आंकड़ों की बात करें तो 2022 में राज्य में कुल 32.18 करोड़ टूरिस्ट आए थे जबकि वर्ष 2024 के शुरुआती 6 महीने में ये आंकड़ा 32.98 हो गया। इससे साफ है कि पिछले सालों कि अपेक्षा साल 2024 में टूरिस्ट की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

Share with family and friends: