Hazaribagh : हजारीबाग शहर के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित भारत रत्न, महामानव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा परिसर में डीएमएफटी मद से बनने वाले पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के हाथों हुआ। सबसे पहले सांसद मनीष जायसवाल, जीप चेयरमैन उमेश मेहता, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
Highlights
Hazaribagh : हमसबों को बाबा साहब के बातों को आत्मसात करने की जरूरत है
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर हजारीबाग डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर पुस्तकालय सह संग्रहालय बनने से लोगों को अच्छी पुस्तके पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा। हमसबों को बाबा साहब के बातों को आत्मसात करने की जरूरत है। साथ ही कहा की पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास की कई योजना धरातल पर उतर रही है। जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की पूरे जिले में जिला परिषद से सैकड़ों विकास संबंधित योजना संचालित है। हमसबों का एक मात्र उद्देश्य हजारीबाग जिले का विकास है।