पियक्कड़ों और एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

पियक्कड़ों और एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत चिनाकोठी से है। जहां वरीय पुलिस के आदेश पर चलाई जा रहे एस ड्राइव यानी विशेष अभियान के तहत पियक्कड़ों और एक वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया है। घटना रविवार की देर रात बुद्धा थाना अंतर्गत चिनाकोठी की है। स्थानीय लोग इतने उग्र हो गए कि बुद्धा कॉलोनी थानेदार के साथ उलझ गए और ढका मुकी भी करने लगे। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई में उग्र होकर रोड़ेबाजी भी करने लगे जिससे थाने की गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस बयान पर इन नौ और दर्जनों अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करते हुए आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। हालांकि थानेदार के साथ हुई घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी देखें :

बताते चलें कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन शराबी को गिरफ्तार किया। तभी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया जिसमें पुलिस टीम की गाड़ी छतिग्रस्त हो गया। वहीं पुलिस ने उस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन पुरुष और छह महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े : सीवान में खुलेआम बेची जा रही है शराब, पुलिस बनी मूकदर्शक

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: