बिहार में 3 महीने में नगर निगम की ओर से कचरा प्रबंधन का काम होगा शुरू

पटना : नगर विकास विभाग की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन और विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मीडिया को संबोधित किया। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नगर निगम द्वारा कचरा प्रबंधन का काम तीन महीने में बिहार में शुरू होगा। नालियों के पानियों को शुद्ध कर नदी में बहाया जाएगा। पहले सीधे नालियों की पानी नदियों में जाती थी अब नहीं जाएगी। गंगा किनारे बसे शहरों का प्रथम चरण में शुरुआत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी शव दाह गृह को मोडिफिकेशन कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा। पटना मेट्रो का काम में जमीन के अंदर खुदाई का कार्य चल रहा है। खुदाई का कार्य जमीन के अंदर पूरा होने के बाद कंक्रीट का कार्य पूरा किया जाएगा। मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और दरभंगा में फिजिकल स्टडी मेट्रो के कार्य को लेकर किया जा रहा है।

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कचरा प्रबंधन को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान पूरे बिहार में चलेगा।मुक्ति और मोक्ष धाम योजना को 2024 के दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना में लग गए सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा और ट्रैफिक रेगुलेशन में बेहतर काम हो रहा है। स्मार्ट सिटी सीसीटीवी कैमरा योजना को और बेहतर किया जाएगा।स्मार्ट सिटी योजना 2024 के मार्च तक पूरा करने के लक्ष्य पर काम हो रहा है। आने वाले समय में केंद्र सरकार की अमृत योजना से शिवरेज ट्रेमेंट प्लान की बड़ी योजना दी जाएगी। केंद्र सरकार से उन जिलों में जहां जल जमाव होता है उनको दूर करने के लिए सहायता का प्रस्ताव दिया जाएगा। 2026 तक पहले पेज का मेट्रो शुरू हो जाने की संभावना है। प्रथम चरण में 6:5 किलोमीटर की दूरी में तय होगी।

पांच स्टेशन होंगे

1. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल
2 .जीरो माइल
3 .भूतनाथ
4. खेमनी चक
5. मलाई पकड़ी

हरियाणा की जनता को बधाई – नितिन नवीन

छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नवीन ने हरियाणा में चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि मैं जनता को बधाई देता हूं। हरियाणा की जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा है यह साबित कर दिया है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। जम्मू-कश्मीर में भी वहां की जनता ने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर वह भरोसा कर रहे हैं।

यह भी देखें :

बिहार के लोगों की मदद की जरूरत है तो तेजस्वी विदेश घूमने जाते हैं – मंत्री नितिन

नीतीश कुमार को अधिकारियों ने बोलने से रोक दिया है। तेजस्वी यादव के ट्वीट पर नितिन नवीन ने कहा कि जब बिहार के लोगों की मदद की जरूरत होती है तो वह घूमने चले जाते हैं। अपनी बात ट्विटर के माध्यम से करते हैं। क्या सही है क्या गलत है बिहार की जनता समझ रही है।

खेल करने की बात करते थे तेजस्वी 

बिहार सरकार को बहुमत साबित करने में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले पर कहा नितिन नवीन ने कहा कि खेल करने की बात तेजस्वी यादव करते थे। आज उनका खेल का मामला उजागर होने वाला है। 10वीं पास तेजस्वी कैसे धन बल के उपयोग कर बिहार सरकार को गिराना चाहते थे। इसकी जांच ईडी कर रही है जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। तेजस्वी ने सिर्फ दूसरों का हक लेने का काम किया है। सरकारी बंगले से सरकारी संपत्ति को भी गायब कर दिया है। पहले नौकरी के बदले जमीन लिया। इस आदत पर चलते हुए जनता के टैक्स के पैसे से सरकारी संपत्ति को गायब कर दिया।

यह भी पढ़े : चिराग ने पिता रामविलास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- हर पल खलती है उनकी कमी

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img