रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा से तीन व्यक्तियों ने फर्जी सरकारी कर्मी बनकर 20 लाख रुपये का लोन पास करा लिया। इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद एसबीआई के ब्रांच मैनेजर ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को बताया कि लोन लेने वाले तीनों व्यक्तियों ने खुद को अलग-अलग सरकारी विभाग का कर्मी बताकर संबंधित कागजात प्रस्तुत किए, जिसके आधार पर उनका लोन पास कर दिया गया। जब बैंक के स्तर पर इस मामले की गहनता से जांच की गई, तब पता चला कि लोन लेने वाले नागेश्वर रविदास, नीलम निलय और गिरधर यादव ने फर्जीवाड़ा किया है।
सूचना के अनुसार, नागेश्वर और गिरधर हजारीबाग के रहने वाले हैं, जबकि नीलम निलय बोकारो का निवासी है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से बैंक में सुरक्षा और सत्यापन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे हैं।