Ranchi : झारखंड पुलिस के 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। रांची एसएसपी के निर्देश पर 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसको लेकर विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। तबादले के बाद जयदीप टोप्पो को डोरंडा थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं दिवाकर कुमार को खादगढ़ा टीओपी का प्रभारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ईशान किशन की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी खेलेगी झारखंड टीम, जेएससीए ने की टीम की घोषणा…
चूड़ामणि टुडू बने टाटीसिल्वे थाना प्रभारी
संजीव कुमार को बीआईटी मेसरा ओपी का प्रभारी बनाया गया है वहीं बीआईटी मेसरा थाना प्रभारी का तबादला कांके थाना में किया गया है। रघुवंश कुमार को सिल्ली थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है इससे पहले वे सदर थाना के प्रभारी के पद पर थे। सदर थाना टाटीसिल्वे थाना का नया प्रभारी चूड़ामणि टुडू को बनाया गया है