सुपौल: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार की रात सुपौल पुलिस ने एक स्कॉर्पियो समेत भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल शराब तस्कर पुलिस को देख कर स्कॉर्पियो लेकर भाग रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया और वे आगे डायल 112 की खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद डायल 112 की गाड़ी में बैठ पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया वहीँ स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब भी बरामद हुआ है। मामला मंगलवार की रात करीब दस बजे की है। प्रशिक्षु डीएसपी सह किशनपुर थानाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से तस्कर शराब लेकर किशनपुर की तरफ आ रहे हैं।
मामले की सूचना पर वाहन जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान जब पुलिस ने स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया तो उसका चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा। पुलिस ने भी उसका पीछा किया और भागते हुए ही उसने कुछ दूर आगे सड़क किनारे खड़ी डायल 112 की गाड़ी में टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो बंद हो गया और उसका टायर भी फट गया जिसकी वजह से पुलिस ने चालक समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
स्कार्पियो से पुलिस ने 300 एमएल की कुल 2700 बोतल शराब बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ निवासी नवीन कुमार और मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी शिवा कुमार के रूप में की गई। दोनों गिरफ्तार तस्कर की उम्र क्रमशः 19 19 और 20 वर्ष है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Tejashwi ‘फेलस्वी’ और टोंटी चोर तो लालू….’, पटना सड़कों पर लगे पोस्टर से बढ़ेगा सियासी तापमान
Scorpio Scorpio Scorpio Scorpio Scorpio
Scorpio
Highlights


