Breaking patna- जहरीली शराब से हो रही लगतार मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जारी शराबबंदी की समीक्षा कर इसको सफल बनाने की जिम्मेवारी थानेदारों और पुलिस विभाग के अधिकारियों पर सौंप दिया.
लेकिन अभी इसको 24 घंटे भी नहीं बीते थें कि पटना के हड़ताली मोड़ पर एक व्यक्ति ठेला पर शराब ले जाता पकड़ा गया. इस बीच ट्रैफिक पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और व्यक्ति रंगे पकड़ लिया गया.
पकड़े गए युवक का कहना है कि वह बेरोजगार है और उसके उपर परिवार के भरन-पोषण की जिम्मेवारी है. पेट की भूख से उसका परिवार मर न जाए, इसी गरीबी- बेवसी में शराब बेचने का रोजगार कर रहा है. मरता क्या नहीं करता. पुलिस को सब मालूम है. हमारी तो बेवसी है. आखिरकार शराब नहीं बेचे तो करें क्या. रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है. जबकि गिरफ्तार युवक की पत्नी का कहना है कि आज इसका पहला दिना था और गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट-शक्ति