Ramgarh में कांग्रेस नेताओं ने नए उम्मीदवार की मांग की, प्रदेश अध्यक्ष से मिले

Ramgarh

Ramgarh. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जीए मीर व स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य पूनम पासवान से गुरुवार को रांची में बड़ी संख्या में रामगढ़ के कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्तओं ने मुलाकात की। मिलने वालों में रामगढ़ जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष तथा विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल थे।

Ramgarh में कांग्रेस से नए उम्मीदवार की मांग

इस दौरान रामगढ़ (Ramgarh) के कांग्रेसी नेताओं ने मांग की कि इस बार चुनाव में नये उम्मीदवार को कांग्रेस का टिकट दिया जाय तथा जो पूर्व में चुनाव लड़ चुके हैं, उन्हें टिकट नहीं दिया जाय। कांग्रेसियों ने कहा कि नया उम्मीदवार रहने से जनता के समक्ष बातों को रखने में काफी सहूलियत होगी। प्रदेश प्रभारी व स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य पूनम पासवान से मिलने के बाद रामगढ़ के कांग्रेसियों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव से भी मुलाकात कर अपनी बातें रखी।

नेताओं से मुलाकात करने वालों में गोला प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, रामगढ़ नगर अध्यक्ष बलराम कुशवाहा, दुलमी प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश करमाली, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर गुप्ता, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष एहशानुल्लाह, मांडू प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गगन करमाली, अजीत करमाली, मंडल अध्यक्ष गुलाम सरवर व लखेश्वर महतो, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय कुमार राम, आजाद सिंह, टिंकू खान, समीर, साजिद हुसैन, ताहिर अली, जहीर खान, मो अयूब अंसारी, संजीव खंडेलवाल, जय कुमार अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

करमजीत सिंह जग्गी की रिपोर्ट

Share with family and friends: