कोडरमा. कोडरमा विधानसभा से राजद का किला ध्वस्त करने और भाजपा का सूखा खत्म करने में कामयाब रही वर्तमान विधायक डॉ. नीरा यादव पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें लगातार तीसरी बार टिकट दिया है।...
कोडरमा. कोडरमा विधानसभा से राजद का किला ध्वस्त करने और भाजपा का सूखा खत्म करने में कामयाब रही वर्तमान विधायक डॉ. नीरा यादव पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें लगातार तीसरी बार टिकट दिया है।
झारखंड गठन के पूर्व से ही कोडरमा विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल की परंपरागत सीट रही थी, लेकिन 2014 तत्कालीन जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. नीरा यादव को टिकट दिया, जिसमें उन्होंने वर्तमान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और तत्कालीन राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को शिकस्त देकर पहली बार भाजपा का झंडा कोडरमा विधानसभा में लहराया था।
कोडरमा से फिर मिला नीरा यादव को टिकट
कोडरमा विधानसभा में पहली बार हुई भाजपा की जीत पर उन्हें रघुवर दास की सरकार में शिक्षा मंत्री जिम्मेदारी संभाले का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने पूरे 5 साल में शिक्षा के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व काम किया था। इसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने नीरा यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार दूसरी बार विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में अंतिम समय राजद के प्रत्याशी बने अमिताभ चौधरी से महज 1650 वोटों से जीत दर्ज की थी। हैट्रिक बनाने की उम्मीद से भाजपा ने एक बार फिर नीरा यादव पर विश्वास जताया है और कोडरमा विधानसभा से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है।
विधानसभा का टिकट मिलने के बाद नीरा यादव के आवास पर जश्न का माहौल है और उनके समर्थक और कार्यकर्ता उत्साहित है। नीरा यादव के आवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर पार्टी का टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोडरमा विधानसभा की जनता का आशीर्वाद फिर मिलेगा और उनकी जीत के साथ राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी।
कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights