रांची: RIMS (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब पीजी डॉक्टर आकाश भेंगरा ने एक युवती के साथ हॉस्टल नंबर-4 की छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल आकाश को बचाया नहीं जा सका, जबकि युवती के कंधे की हड्डी टूट गई है, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Highlights
डॉक्टर आकाश भेंगरा 2013 बैच के एमबीबीएस छात्र थे और रिम्स के ऑर्थोपेडिक (हड्डी) विभाग में पीजी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे, अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद युवती के साथ हॉस्टल की छत पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने एक साथ छत से छलांग लगा दी।
RIMS के डॉक्टर की मौत :
घायल अवस्था में दोनों को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां आकाश अचेत पड़े थे और युवती उनके नाम का रट लगाए हुए थी। साथी डॉक्टरों ने युवती को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार आकाश को देखने के लिए उठने की कोशिश करती रही। इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया, जबकि युवती की स्थिति पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग में विवाद के कारण हुई है। सूचना मिलते ही बरियातू थाना के थानेदार मनोज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल, खुदकुशी के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद रिम्स (RIMS) के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों और कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई थी।