Dumka : विधानसभा चुनाव 2024 के लिए ऑबजर्वर सह आईआरएस अधिकारी नेहा ठाकुर ने गुरुवार को बीएसएफ कमांडेंट संदन ब्रम्हा व पुलिस बल के साथ शिकारीपाड़ा विधानसभा के विभिन्न चेकनाका का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल अधिकारी शादां नुसरत के साथ दिगुली महेशखला स्थित चेकनाका पहुंचकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ वाहन जांच का जायजा लिया।
Dumka : जवानों को दिये कई दिशा-निर्देश
मूलभूत सुविधा CC TV को देखा और सभी रजिस्टर को भी चेक किया गया। जिसके बाद अपना हस्ताक्षर भी किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिया। ऑब्जर्वर नेहा ठाकुर चेक पोस्ट में सभी सुविधा देखकर खुश दिखी एवं अंचला अधिकारी ने कहा अभी तक कोई सीजर नहीं हुआ। रानीश्वर प्रखंड में चार चेक नाका बनाया गया है। चारों चेक नाका पोस्ट सुरक्षा बल की तैनाती की गई है और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। सभी जगहों पर कड़ाई से चेकिंग की जा रही है।