Ranchi : आज बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात की। इस दौरान के रवि कुमार ज्ञापन सौंपते हुए बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि कांग्रेस और जेएमएम दोनों का ऑफिशियल वेबसाइट बंद किया जाए।
Jharkhand Politics : पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज हो
श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव घोषणा के बाद से ही कांग्रेस और जेएमएम दोनों पार्टियों ने जिस तरह अपने अधिकृत वेबसाइट से पोस्ट कर रही है वो न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि चुनाव आयोग को चुनौती भी है।
आज जिस प्रकार का पोस्ट जेएमएम और कांग्रेस जारी कर रही है वो किसी भी प्रकार स्वीकार्य नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने जेएमएम और कांग्रेस का चुनाव घोषणा के बाद से सभी पोस्ट की प्रति को चुनाव आयोग में सौंपा है और ऑफिशियल वेबसाइट को बंद करने की मांग की है।
मदन सिंह की रिपोर्ट—
Highlights




































