Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

‘आ गया Mumbai’, पप्पू यादव मुंबई पहुंच कर की बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात, सोशल मीडिया पर…

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लौरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद कानून व्यस्था पर सवाल उठाया था। इसके बाद पप्पू यादव ने पिछले दिनों पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि मैं मुंबई जाऊंगा फिर लोगों को बताऊंगा। गुरुवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मुंबई पहुंचे और वहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की।

पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जीशान जी से मिला। मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं।’

इसके पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर दो अन्य पोस्ट शेयर कर मुंबई जाने की जानकारी दी थी। अपने सबसे पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि ‘मुंबई आ रहा हूं।

रांची में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन समारोह में शामिल होने के उपरांत मुंबई के लिए उड़ान भरूँगा। अन्याय के खिलाफ लड़ा हूं, आखिरी सांस तक सदैव लडूंगा।’ कुछ देर बाद पप्पू यादव ने एक अन्य पोस्ट कर जानकारी दी कि ‘आ गया मुंबई’। और अंत में उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की। बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेन्स बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि कोई आदमी सरेआम धमकी दे कर अपराध कर रहा है और उसे कोई कुछ नहीं कर पा रहा। अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इसके पूरे गैंग को खत्म कर दूंगा।

यह भी पढ़ें- RLJP को फिर मिला कार्यालय खाली करने का आदेश, भवन निर्माण विभाग ने कहा ‘हमने…’

https://youtube.com/22scope

Mumbai Mumbai Mumbai Mumbai

Mumbai

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe