Thursday, July 31, 2025

Related Posts

हत्या मामले का खुलासा, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने दुकानदार को गोली मारने गए अपराधी को ग्रामीणों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या मामले का जहां सफल उद्भेदन कर लिया है। वहीं पुलिस में एक देशी कट्टा, एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस के साथ चार अपरधियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को थावे थाना के जगदीशपुर में अभिषेक कुमार नाम का अपराधी खाद बीज दुकानदार पवन कुमार सिंह को गोलीमार दी थी। जिससे नाराज दुकानदारों ने अपराधी अभिषेक को पीटपीट कर हत्या कर दिया था।

इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने घटना में संलिप्त एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपरधियों में अरुण कुमार राय, मनु कुमार मांझी, प्रियांशू और निपु कुमार शामिल है। एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार, मनोरंजन उर्फ गड़ासी और पवन कुमार जमीन के कारोबारी है। पवन कुमार से अभिषेक और मनोरंजन उर्फ गड़ासी से बहुत पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि बहुत पहले पवन की हत्या के योजना बनाते समय थावे पुलिस ने मनोरंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसका प्रतिशोद्ध लेने के लिए 21 अक्टूबर को अभिषेक ने अपने दो सहयोगी अरुण कुमार और मनु को लेकर थावे के जगदीशपुर में पवन कुमार को गोलीमार कर भागने लगा। जहां दुकानदारों ने अभिषेक को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं पवन कुमार का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। एसपी ने कहा कि सभी अपरधियों को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े : पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई, शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe