पटना: पर्व त्यौहार का समय आते ही पटना में एक बार लुटेरों का गैंग एक्टिव हो गया है। शनिवार को जीपीओ के पास अपराधियों ने पोस्ट ऑफिस के एक रिटायर्ड कर्मी से एक लाख रूपये लूट लिए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फ़िलहाल पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले में पीड़ित ने बताया कि वह जीपीओ से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहे थे तभी जीपीओ से बाहर निकलते ही बदमाशों ने रूपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- शराबबंदी के विरोध में नहीं है Congress लेकिन…, जदयू भाजपा पर कांग्रेस…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna