Giridih : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की बाइक के साथ 3 गिरफ्तार…

Giridih : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की बाइक के साथ 3 गिरफ्तार...

Giridih : गिरिडीह में बीते 18 अक्टूबर को खोरीमहुआ के हिरोडीह पुलिस ने धुरैता मोड़ से हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की बाइक के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को हीरोडीह थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- Giridih : होटल के बाहर मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस… 

Giridih : भुक्तभोगी ने थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी

उन्होंने बताया कि बीते 18 अक्टूबर को धुरैता मोड़ से एक दुकान के पास से बुलेट और ग्लैमर बाइक की चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम की गठन किया गया जिसमें खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 पेटी अवैध शराब धराया, चुनाव में… 

कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त राहुल कुमार दास शीतलपुर निवासी, आशीष कुमार साकिन महेशलुंडी एवं तुलसी कुमार दास उर्फ छोटु दास तीनों थाना मुफ्फसिल थाना के रहने वाले हैं। जिसके बाद आरोपियो की निशानदेही पर चोरी की गई बुलेट और ग्लैमर बाइक को बरामद किया गया।

सागर गुप्ता की रिपोर्ट…

Share with family and friends: