वैशाली: वैशाली जिला में कार्यरत राजस्व विभाग के सभी कर्मी और अधिकारी अचानक सामूहिक अवकाश पर चले गए। कर्मी और अधिकारी डीएम के ऊपर प्रताड़ित करने और अपशब्दों का प्रयोग करने के विरोध में सामूहिक अवकाश पर गए हैं। कुछ महिला कर्मियों ने बताया कि डीएम सभी कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और उन्हें देर रात तक कार्यालय में काम करना पड़ता है जिसकी वजह से उनके परिवार में तनाव होने लगा है।
Highlights
कर्मियों ने डीएम पर अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया। कर्मी डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और कामकाज ठप हो गया। राजस्व विभाग के कर्मियों ने डीएम पर ‘बेहूदा और साला बिहारी’ जैसे शब्दों के उपयोग का आरोप लगाया और निंदा की। डीएम के विरोध में जिले भर के राजस्व कर्मी एक साथ खड़े हो गए हैं।
महिला कर्मचारियों ने भी शिकायत की है कि उन्हें अनावश्यक रूप से देर तक काम पर रोका जा रहा है, जिससे उनके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ गया है। कई विवाहित महिला कर्मचारियों ने बताया कि उनके पारिवारिक जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, यहां तक कि कुछ मामलों में तलाक की नौबत आ गई है।
यह भी पढ़ें- शराबबंदी के विरोध में नहीं है Congress लेकिन…, जदयू भाजपा पर कांग्रेस…
Vaishali DM Vaishali DM
Vaishali DM