Ranchi : मंत्री इरफान अंसारी द्वारा भाजपा नेत्री सीता सोरेन के ऊपर किए गए अभद्र टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां भाजपा महिला मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
राज्यपाल से कड़ी कार्रवाई की मांग की है
इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका जूही, नीलम चौधरी, रेणु तिर्की, सीमा शर्मा, और अशोक बड़ाइक शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम से झारखंड सरकार के मंत्री एवं जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
रांची से करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट—