Bokaro– सेक्टर 3 ट्रेनिंग हॉस्टल ग्राउंड में जारी संतोष ट्रॉफी का ट्रायल पूरी तरह फर्जी साबित होता दिख रहा है.
दरअसल संतोष ट्रॉफी ट्रायल टीम का गठन किया जाना है. ट्रायल में भाग लेने के लिए पूरे झारखंड के खिलाड़ी बोकारो पहुंच चुके हैं. लेकिन संतोष ट्रॉफी ट्रायल से पहले ही टीम की घोषणा की जा चुकी है. झारखण्ड फेडरेशन ने चयनित खिलाड़यों की सूची अपने साइट पर अपलोड भी कर दिया है.
ट्रायल से पहले ही टीम की घोषणा किये जाने से आक्रोशित खिलाड़ियों और कोच ने संतोष ट्रैफिक ट्रायल को जबरन बंद करवा दिया. इसके कारण घंटों हंगामा होता रहा.
रिपोर्ट- चुमन
