प्रिंसिपल व शिक्षक के खिलाफ छात्र संगठनों का आंदोलन, कॉलेज परिसर में दिया धरना

प्रिंसिपल व शिक्षक के खिलाफ छात्र संगठनों का आंदोलन, कॉलेज परिसर में दिया धरना

बेगूसराय : बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज में 24 अक्टूबर को परीक्षा के दौरान छात्र और उसके परिजनों की पिटाई का मामला अब लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है। वहीं एमआरजेडी कॉलेज के शिक्षक और प्रिंसिपल के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छात्र संगठनों के द्वारा आंदोलन करके एमआरजीडी कॉलेज के परिसर में धरना पर बैठ गए हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है।

वहीं 86 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा एमआरजेडी कॉलेज के शिक्षक और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी होने से छात्र संगठन के नेता के द्वारा उग्र आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान छात्र नेता ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 86 घंटा बीत गया है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं की है। जिससे साफ जाहिर लग रहा है कि कहीं ना कहीं पुलिस की गठजोड़ दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जब तक आरजेडी कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार नहीं होते हैं तब तक छात्र संगठनों के द्वारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने ने कहा है कि जिस तरीके से शिक्षकों के द्वारा बेहरमी से छात्र एवं छात्राओं सहित उनके परिजनों की पिटाई की गई है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह शिक्षक नहीं है वह गुंडे हैं। वैसे गुंडे को जिला प्रशासन अभिलंब गिरफ्तार कर उसे जेल भेजें।

यह भी देखें :

इस घटना के बाद पूर्व प्राचार्या अशोक सिंह शिक्षक एवं उसके पुत्र प्रिंसिपल अमित कुमार फरार है। अभी तक प्रिंसिपल और शिक्षक पुलिस के पकड़ से बाहर है इसको लेकर छात्र संगठन के नेताओं में काफी आक्रोश देखी जा रही है। आपको बताते चले की 24 अक्टूबर को एमआर जेडी कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा गुंडागर्दी मामला सामने आया था। जहां छात्र एवं छात्राओं सहित परिजनों के साथ जमकर लाठी डांटे से बेरहमी से पिटाई की थी। इस टी का मामला लगातार दिन पर दिन तूल पकड़ता ही जा रहा है। आज भी छात्र संगठनों के द्वारा जीडी कॉलेज में गिरफ्तारी को मांग को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में गांजा के साथ छह अपराधी गिरफ्तार

अजय कुमार शास्त्री की रिपोर्ट

Share with family and friends: