Jamshedpur– स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में जमशेदपुर को एक साथ दो तोहफा मिला है. जमशेदपुर को गार्बेज फ्री सिटी से नवाजा तो गया ही, इसके साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में पूरे देश में दूसरा स्थान भी प्राप्त हुआ.
इसके साथ ही जमशेदपुर को पांच करोड़ की इनामी राशि भी दी गई. यह अवार्ड कौशल किशोर राज्यमंत्री आवास और शहरी कार्य ने प्रदान किया .
इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार(भा. प्रा. से.), जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार (झा. प्रा. से.) जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक संदीप कुमार उपस्थित थें.
रिपोर्ट- लाला जबीं
जमशेदपुर में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का बिल्डिंग धराशायी


