पटना: छठ पर्व की तैयारी में पूरा सरकारी महकमा जुटा हुआ है। छठव्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर सुविधाएं मुहैया करने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है। एक तरफ जहां छठ घाटों समेत सड़कों पर विशेष रूप से पुलिस बल की तैनाती की जा रही है तो वहीं पटना के छठ घाटों पर सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। सीसीटीवी से निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे और राजधानी पटना की सड़क समेत सभी छठ घाटों की निगरानी में करेंगे।
सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठे कर्मी हर पल हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। छठ पर्व में सुरक्षा के पटना के सभी छठ घाटों पर कुल 192 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना वहां मौजूद पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों को देगी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इन घाटों पर लगे है कैमरे
पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 24 गंगा घाट पर कैमरे लगे हैं, जिनमे पैन टिल्ट ज़ूम किया जा सकता है एवं फिक्स कैमरे भी हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना ने कलेक्ट्रैट घाट, महेन्द्रू घाट, काली घाट, बांस घाट, पटना कॉलेज घाट, कंगन घाट, मीनार घर, नोजर कटरा, पटिपुल घाट, जे पी सेतु घाट एवं अन्य घाटों पर कैमरे लगाए हैं।
एनआईटी घाट पर होगा अस्थायी कंट्रोल रूम
छठ महापर्व के अवसर पर गंगा घाट पर आस्था का जान सैलाब उमड़ता है और ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो एवं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एनआईटी घाट पर अस्थायी कंट्रोल रूम का निर्माण किया जा रहा है। अस्थायी कंट्रोल रूम में ज़िला प्रशासन एवं बिहार पुलिस के पदाधिकारी तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Jehanabad Police ने तिवारी गैंग के दो सदस्यों को वैशाली से दबोचा
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Third Eye Third Eye Third Eye Third Eye
Third Eye