यूपी विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिया सपा को समर्थन

सांसद संजय सिंह।

डिजीटल डेस्क : यूपी विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिया सपा को समर्थन। आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले ही उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर संकेत दे दिया था कि वह यहां प्रतिभाग नहीं करेगी।

लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया था कि उसके समर्थक और वोटर किसके साथ जाएंगे। लेकिन अब आप के रणनीतिकारों में शुमार सांसद संजय सिंह ने इसका खुलासा कर दिया है। वह सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मिले।

सपा मुखिया से मुलाकात के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हो रहे विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी।

इसी क्रम में उन्होंने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथ लिया और पूरे मामले में चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाने से नहीं चूके। आप सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर किए जाने पर कहा कि इसमें चुनाव आयोग की भूमिका सवालों के घेरे में है।

Share with family and friends: