निरसा (धनबाद) : चिरकुंडा थाना क्षेत्र में इमामबाड़ा की जमीन को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग के सहयोग से मामला शांत कराया गया।
मामले में तीन महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। घायल लोगों ने बताया कि इमामबाड़ा की जमीन को लेकर पुराने समय से विवाद चल रहा था, आज भी उसी इमामबाड़ा की जमीन को लेकर विवाद हुआ है।