Highlights
मुंगेर: मुंगेर में पुराने विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की जान मारने की नियत से फायरिंग की। हालांकि युवक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन अपराधियों ने उसकी बाइक को क्षत्रिग्रस्त कर दिया। घटना मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुमटी पांच के तीनबटिया के समीप एक रेस्टोरेंट की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
मुंगेर के संदलपुर निवासी ऋषभ ने बताया कि वह अपनी लाइब्रेरी बंद कर खाना लेने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे। खाना पैक होने का वह रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा हो कर इंतजार कर रहे थे तभी तीन बाइक पर सवार पांच बदमाश पहुंचे और उन्होंने हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी। युवक ने बताया कि अपराधियों को हथियार निकालते देख कर वह रेस्टोरेंट के बगल में खेतों में भागे तब तक अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी लेकिन अपराधियों ने उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
युवक ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय का एक विवाद है जिसमें मोहली गांव निवासी अमन, अनुज, छोटन उर्फ़ अमन, प्रिंस और सौरभ ने जानलेवा हमला किया। घटना के बाद पुलिस पीड़ित ऋषभ को अपने साथ थाना लेकर गई है। मामले में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि युवक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Chhath Festival को लेकर सुल्तानगंज में जुटने लगी है व्रतियों की भीड़, की जा रही है पर्याप्त व्यवस्था
मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट
Munger Munger Munger Munger
Munger