धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

धनबाद : गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के हिन्द होटल के समीप भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि कार की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि पूल से पहले उड़ कर लगभग 100 फ़ीट दूर नदी के दूसरे किनारे पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी. कार में सवार ड्राइवर, 1 बच्चा, दो महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोविन्दपुर थाना प्रभारी उमेश सिंह दल बल के साथ पहुंचकर हाइड्रा की सहायता से शवों को वाहन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार और नींद की वजह से ऐसी घटनाएं घटती है. सड़क निर्माण कार्य के दौरान दिए गए घुमावदार मोड़ के कारण इन दिनों NH-2 पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग संभवत एक ही परिवार से हैं. रामगढ़ जिले के घाटो थाना क्षेत्र के रहने वाले थें. किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थें. परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है. घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

रिपोर्ट : राजकुमार

धनबाद : अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज दो तल्ले से कूदे, एक फरार दूसरा जख्मी

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img