सुपौल : सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के गौसपुर गांव में पंडित त्रिलोकनाथ मिश्र स्मृति पर्व सह विद्वतजन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश से विद्वत जन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश संजय प्रसाद और कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद लोक गायिका रंजना झा ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य पंडित धर्मेंद्रनाथ मिश्र द्वारा रचित ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ ग्रन्थ का लोकार्पण और कार्यक्रम में शामिल हुए विद्वत जनों का सम्मान मिथिला परम्परा के अनुसार अंग वस्त्र पाग आदि से किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड के न्यायाधीश संजय प्रसाद ने कहा कि राजा जनक की धरती मिथिला में आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। मिथिला की संस्कृति को बरकरार रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन निश्चित रूप से हर जगह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां धर्म है वहां विजय है।
यह भी देखें :
वहीं कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र द्वारा रचित ग्रंथ की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि मैथिली भाषा को बढ़ावा देने के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा इस तरह के पुस्तक के अध्ययन से लोगों में अपनी लोक संस्कृति एवं मातृभाषा के प्रति प्रेम बढ़ेगा। वहीं लोगों को धार्मिक शिक्षा भी मिलेगी। कार्यक्रम को बिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से पहुंचे कई विद्वतजन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विभिन्न प्रान्तों से आए लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े : इलाज के लिए दिल्ली गए रिटायर DM के घर भीषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस
अजय सिंह की रिपोर्ट


