पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। मतदान के लिए बिहार पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किये थे। चारों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया। मतदान के दौरान बिहार पुलिस के सात हजार और 2550 गृह रक्षक को तैनात किया गया था। सुरक्षा बलों में अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं जिला पुलिस बल शामिल थे। मतदान के दौरान सुरक्षा में अश्वारोही दल एवं बम निरोधक दस्ता की तैनात किये गए थे।
उप चुनाव के मतदान के दौरान भोजपुर और कैमूर जिले की सीमा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और झारखंड सीमा पर आठ आठ चेकपोस्ट भी लगाए गए थे इसके अतिरिक्त राज्य में जगह जगह पर चेकपोस्ट बनाया गया था। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर बनाये हुए थी ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैलाई जा सके। उप चुनाव लागू होने के बाद से अब तक 24 अवैध हथियार और 59 कारतूस बरामद की गई साथ ही 734 लाइसेंसी हथियार जमा करवाया गया था।
इस दौरान 9246 व्यक्तियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के संबंधित धाराओं के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गई जबकि बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत 175 व्यक्ति के विरुद्ध धारा 03 और 01 व्यक्ति के विरुद्ध धारा 12 की कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 8660 लीटर शराब भी बरामद की गई थी। इतना ही नहीं चुनाव के दौरान कैमूर और भोजपुर में दो दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक वाहन समेत 2141 लीटर शराब भी बरामद किया।
बता दें कि तीन जिलों के चार विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुए सीटों पर आज उप चुनाव करवाया गया। इसके लिए सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1273 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया।
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री Mukesh Sahani पहुंचे कामाख्या मंदिर, की पूजा अर्चना
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Assembly By Election Assembly By Election Assembly By Election Assembly By Election
Assembly By Election