पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे। कैबिनेट की बैठक की सूचना सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने भेज दी है। बैहक़ की सूचना मंगलवार को सभी मंत्रियों को भेजी गयी और दो दिनों में ही सीएम नीतीश ने कैबिनेट की बैठक बुलाई।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुछ बड़ा निर्णय लेने वाले हैं। बता दें कि बीते 22 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक में कई अजेंडों को स्वीकृति दी गई थी। अब एक बार फिर सीएम ने बैठक बुलाई। बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में की जाएगी। बैठक गुरुवार को सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मौत का ‘Shelter Home’, खिचड़ी खाने से अब तक गई तीन की जान, कई अस्पताल में भर्ती
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Cabinet Meeting Cabinet Meeting
Cabinet Meeting
Highlights

