Giridih : गिरिडीह के धनवार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने धनवार के झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के पक्ष में घोड्थम्भा में जनसभा को संबोधित हुए कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में जिस तरह के चुनौतियों का सामना किया है वह अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया है।
कोरोना में भी राज्यवासियों को जहाज से लाने का काम किया
इसके बावजूद सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर एक से बढ़कर एक विकास की लकीर खींचने का काम किया है। कोरोना के समय में सरकार ने प्रवासी मजदूरों की जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया। वाहन और जहाज से प्रदेश में रह रहे लोगों को उनके घर तक सरकार ने पहुंचाने का काम किया।
सरकार ने कोरोना के समय में मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत भूखे को पेट भरने का काम किया है। इसमें मां और बहनों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। आज महिलाओं को भी सरकार ने सम्मान देते हुए मंईयां सम्मान योजना देने के काम किया है और दिसंबर महीने से उसमें बढ़ोतरी भी करने वाली है।
Giridih : भाजपा का काम सिर्फ राज्य और देश में विद्वेष फैलाना रह गया है
बीजेपी की सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया। बीजेपी ने बस जनता को ठगने का काम किया है। बाहर राज्य से नेता बुलाकर हमे हराने की कोशिश में जुट गए हैं। उन्हें यह बता दूं कि ये झारखंडी किसी ने डरने वाला नहीं है। चाहे कोई भी आ जाए झारखंड में अबुआ सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : निरंजन राय बीजेपी में शामिल, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता…
आगे उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि भाजपा का काम सिर्फ राज्य और देश में विद्वेष फैलाना रह गया है। यह कभी भी समाज को आगे बढ़ाने की बात नहीं करते हैं। केंद्र सरकार और भाजपा ने झारखण्ड समेत देश की जनता पर महंगाई का बोझ डालकर उनकी कमर तोड़ दी है।
यह आपका भाई और बेटा ही है जिसने झारखण्ड के अपने राज्यवासियों के बोझ को अपने कंधे पर उठा रखा है। धनवार से तीर-धनुष को अपना आशीर्वाद दीजिए। सभी राज्यवासियों के खाते में 1-1 लाख रुपए डालने का काम करेगी आपकी अबुआ सरकार।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—