पटना: एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार अब खबर आ रही है कि शिक्षक भर्ती टीआरई 2 में भी पेपर लीक हुआ था। टीआरई 3 पेपर लीक मामले में ईओयू ने कोर्ट में चार्जशीट सौंप दी है। चार्जशीट में इओयू ने खुलासा किया है कि टीआरई 3 पेपर लीक करने वाले लोगों ने ही टीआरई 2 में भी पेपर लीक किया था। उस परीक्षा में भी आरोपियों ने प्रश्नपत्र जिले में भेजे जाने के दौरान ही गाड़ी से प्रश्नपत्र निकाला था। बता दें कि टीआरई 2 परीक्षा 07 से 15 दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 1.22 लाख अभ्यर्थी सफल हुए थे।
इओयू ने अपनी चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया है। टीआरई3 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ। ईओयू को जांच केदौरान जेनिथ लॉजिस्टिक के मुंशी राहुल के मोबाइल के सीडीआर में एक नंबर मिला जो ‘पिकअप चोर चौधरी’ के नाम से सेव था। ईओयू ने जब इस मामले में जांच की तो राहुल ने बताया कि पिकअप का चालक भोजपुर का शिवकांत सिंह था।
जांच के क्रम में ईओयू को पता चला कि प्रश्नपत्र जब पटना से मोतिहारी के लिए निकला था। तो सराय टॉल टैक्स के समीप राहुल एक स्कॉर्पियो समेत एक अन्य कार से पहुंच कर पिकअप रुकवाया। पिकअप से उन लोगों ने प्रश्नपत्र का एक बक्सा उतार कर स्कार्पियो में रख लिया और चला गया। पिकअप वहां से आगे बढ़ा और जब मुजफ्फरपुर के राम दयालु पहुंचा तो स्कार्पियो वहां पहले से खड़ी थी। वहां उन्होंने प्रश्नपत्र का बक्सा वापस पिकअप में रख दिया और प्रश्नपत्र मोतिहारी डीएम कार्यालय के लिए चली गई।
पिकअप चालक शिवकांत ने बताया कि गाड़ी से बक्सा निकालने के लिए उसे पांच हजार रुपया मिला था। वहीं पिकअप मालिक रामनिवास चौधरी ने बताया कि उन्हें इस काम के लिए भाड़ा के अलावा आठ हजार रूपये अलग से मिला था साथ ही राहुल ने उसे 25 हजार रुपए भी दिए थे। ईओयू ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि टीआरई 3 में भी प्रश्नपत्र बिहारशरीफ ले जाने के क्रम में ट्रांसपोर्टेशन के दौरान ही लीक किया गया था।
यह भी पढ़ें- Patna के आगे झुका पुष्पा, विश्व के सबसे बड़े फ़िल्मी इवेंट में गांधी मैदान पड़ गया छोटा
TRE 3 TRE 3 TRE 3 TRE 3
TRE 3