Sunday, September 7, 2025

Related Posts

CLAT 2025 के एडमिट कार्ड जारी, रांची समेत झारखंड के कई शहरों में होगी परीक्षा

रांची: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह प्रवेश परीक्षा 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। रांची के तीन परीक्षा केंद्र—नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL), डीएवी गांधीनगर, और डीएवी नीरजा सहाय में परीक्षा होगी। इसके अलावा, झारखंड के अन्य शहरों जैसे जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद में भी परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

CLAT 2025 में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कार्यक्रमों के लिए मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित 120 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। UG परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

CLAT 2025 :

इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अपने CLAT स्कोर के आधार पर देशभर के 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) समेत अन्य प्रमुख लॉ संस्थानों में नामांकन ले सकते हैं। झारखंड में NUSRL, रांची समेत छह संस्थानों में BA LLB और LLM प्रोग्राम्स के लिए दाखिला मिलेगा। अन्य संस्थानों में रांची यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, DSPMU, छोटानागपुर लॉ कॉलेज, एमिटी यूनिवर्सिटी रांची, और झारखंड राय यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने का महत्वपूर्ण अवसर है।

Highlights

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe