Friday, August 29, 2025

Related Posts

Ranchi में जतरा नहीं लगाने देने पर दो समुदाय आमने-सामने, आदिवासी समाज में रोष…

Ranchi : राजधानी रांची में आज उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब पुरानी रांची में आज दो समुदाय आमने-सामने हो गए। पुरानी रांची में हर साल आदिवासी समुदाय के द्वारा जतरा मैदान में डुमबु जतरा का आयोजन किया जाता है। इस साल भी मेले की तैयारी चल रही थी इसी दौरान विशेष समुदाय के द्वारा इस रोकने का प्रयास किया गया।

ये भी पढ़ें- Garhwa : ‘दोस्त दोस्त ना रहा’, अपने जिगरी यार की ही टांगी से काटकर हत्या कर दी, हत्या का कारण जानकर रह जाएंगे दंग…

घटना के बाद आदिवासी समाज में रोष का माहौल है। जतरा को रोकने की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में आदिवासी संगठन और समाज के लोग जतरा स्थल पर पहुंच गए। आदिवासियों का कहना है कि हर साल आदिवासी अपनी धर्म संस्कृति और परंपरा का निर्वहन इस जतरा स्थल पर होते आया है और यहां पर सैकड़ों खोड़हा इस जतरा का गवाह भी बना है।

Ranchi : भाईचारा को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है

लेकिन आज जिस तरह आदिवासी समुदाय के पारंपरिक जतरा को रोकने का प्रयास किया गया, यह आदिवासी समाज के साथ भाईचारा को तोड़ने का प्रयास है और समाज के बीच अराजकता फैलाने की कोशिश की गई है। जतरा नहीं लगाने देने की बात फैलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के आदिवासी समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : राहुल गांधी का ऐलान, हमारी सरकार आते ही 15 लाख तक स्वस्थ्य बीमा और 450 रुपए में देंगे सिलिंडर…

दो समुदायों के बीच गहमा-गहमी का दौर शुरू हो गयी है। इससे दोनों समुदाय के बीच तू-तू मैं-मैं होते देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जतरा स्थल पर जतरा नहीं लगाने देने से आदिवासी समुदाय में आक्रोश है। घटना के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है और दोनों समुदायों को समझाने का प्रयास कर रही है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe