Rohtas– सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया वेयर हाउस के पास मजदूरों को पारिश्रमिक देने जा रहे जिला पंचायती राज अध्यक्ष बेचू सिंह पर अपराधियों ने हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले फायरिंग किया, लेकिन फायर नहीं हुआ. इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बट से हमला कर दिया. इस अप्रत्याशित हमले में बेचू सिंह गिर पड़े और सिर में चोट आई. आनन-फानन में स्थानीय लोग के सहयोग से बच्चु सिंह को सदर में भर्ती करवाया गया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की पहचान में लगी हुई है.
रोहतास