Sunday, September 28, 2025

Related Posts

जौनपुर में छात्राओं ने काटा बवाल, Girls Hostel के बाथरूम में जासूरी कैमरा होने का आरोप

डिजीटल डेस्क : जौनपुर में छात्राओं ने काटा बवाल, Girls Hostel के बाथरूम में जासूरी कैमरा होने का आरोप। यूपी के वाराणसी से सटे जौनपुर जिला के वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय में बीते सोमवार की रात Girls Hostel में रह रही छात्राओं ने सुबकते हुए जमकर बवाल काटा।

छात्राओं के इस हंगामे और प्रदर्शन के वजह थी- Girls Hostel के बाथरूम में जासूसी वाला कैमरा लगा होना और उसके आधार पर Hostel में रह रही कुछ छात्राओं को बाहर मिलने का दबाव बनाया जाना।

सूचना पाकर मौके पर  कुलपति प्रो. वंदना सिंह और पुलिस उच्चाधिकारी भी पहुंचे एवं जैसे-तैसे छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Best GPS in India
Best GPS System of India

जौनपुर  : कुलपति बोलीं – Girls Hostel के बाथरूम में नहीं मिला कैमरा

वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय में बीते सोमवार की रात प्रदर्शनकारी छात्राओं ने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि उन्हें किसी अज्ञात नंबर से कॉल आई और उनके Hostel के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगे होने की बात कही गई। छात्राओं ने Hostel के बाथरूम में कैमरा होने के आरोप में जमकर बवाल काटा था।

हंगामा बढ़ने पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर Hostel और बाथरूम की छानबीन की। प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि Girl’s Hostel के बाथरूम में की गई छानबीन में कोई कैमरा नहीं मिला। प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने तुरंत अपने वाहन से अस्पताल भेजवाया।

जौनपुर जंक्शन फाइल फोटो
जौनपुर जंक्शन फाइल फोटो

अज्ञात नंबर से आई कॉल पर मिली धमकी के बाद रोने लगीं छात्राएं…

यह मामला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई Girls Hostel का है। बीते सोमवार की रात करीब 8 बजे हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। उसमें कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बाथरूम में कैमरा लगा है, बात करिए नहीं तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

इतना सुनते ही छात्राओं के पैरों तले जमीन खिसक गई और छात्राएं रोने लगीं। आरोप है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के Hostel के बाथरूम में गीजर और शॉवर के पास एक छात्रा को स्क्रू के आकार में स्पाई कैमरा दिखा। उसने बाकी छात्राओं से ये बात बताई, तो Girls Hostel में हड़कंप मच गया।

Hostel के बाथरूम में जासूसी (स्पाई) कैमरा लगे होने की बात मोबाइल पर सुनते ही छात्राएं आगबबूला हो उठीं और हंगामा करने लगीं। बाद में कुलपति (वाइस चांसलर) आवास का घेराव करते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जौनपुर जंक्शन फाइल फोटो
जौनपुर जंक्शन फाइल फोटो

Also Read : Hidden Camera in Bathroom: कॉलेज के बाथरूम में हिडन कैमरे से महिलाओं की हुई वीडियो रिकॉर्डिंग, आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर  : छात्राओँ को धमकाने वाले कॉल की जांच में जुटी पुलिस की सर्विलांस सेल…

पूरे मामले की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने निष्पक्ष जांच कराने और कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। प्रो. सिंह ने कहा कि छात्राओं की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और संपूर्ण संवेदनशीलता के प्रकरण की जांच जारी है।

छात्राओं के हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे डीएसपी परमानंद कुशवाहा ने फोर्स के साथ Hostel का निरीक्षण किया। डीएसपी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के Girl’s Hostel में करीब आधा दर्जन छात्राओं के नंबर पर कॉल करके गलत तरीके से बात की गई। कुछ लड़कियों ने नंबर ब्लॉक कर दिया।

छात्राओं को डर था कि कहीं उनके रूम या बाथरूम में कोई कैमरा तो नहीं लगा है इसलिए हंगामा कर रही थीं लेकिन जांच में कहीं कोई कैमरा नहीं मिला है। जिस अज्ञात फोन नंबर से छात्राओं को कॉल आई थी, उसको सर्विलांस सेल के जरिए ट्रेस किया जा रहा है।

https://youtube.com/22scope

 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe