मोतिहारी : मोतिहारी में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। डुमरिया घाट में सोमवार की बीती रात निजी फाइनेंस कर्मी को गोलीमार कर बाइक लूटकांड में पुलिस अभी कुछ करती कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के कानपटी में पिस्टल भीड़ाकर दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वहीं हंगामा करने पर फायरिंग किया। गनीमत की बात यह रही कि गोली सीएसपी संचालक को नहीं लगी। मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फूलवरिया बाजार की है।
घटना के संबंध में सीएसपी संचालक प्रदीप कुमर ने बताया कि वह सीएसपी में बैठा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए। एक बाइक पर बैठा रहा और दो सीएसपी के अंदर आया और दोनों तरफ से पिस्टल तान दिया। उसके बाद बोला कि जितना पैसा है निकाल कर दो नहीं तो गोली मार देंगे। उसके बाद गल्ला में रखा सारा पैसा करीब दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। जब विरोध किया तो गोली चला दिया और हम बाल-बाल बच गए।
यह भी देखें :
इधर, सीएसपी संचालक से लूट की सूचना मिलने के साथ ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द सभी अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। महज 24 घंटे के अंदर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें पहली घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र की है, जहां लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया। वहीं दूसरी घटना में लूट के बाद गोली चलाई जिसमें बाल-बाल सीएसपी संचालक बच गया।
यह भी पढ़े : दुकानदार ने CO साक्षी कुमारी को दी मिलावटी मिठाई, 17 दिन बाद पहुंचकर लगायी क्लास
सोहराब आलम की रिपोर्ट