Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कटिहार जंक्शन पर तस्करी का 162 किलो गांजा , वंदे भारत ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद

कटिहार जंक्शन पर तस्करी का 162 किलो गांजा , वंदे भारत ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद कटिहार :  एनजीपी से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंची । एग्जीक्यूटिव क्लास बोगी के लगेज करियर में रखे एक संदिग्ध बैग ने यात्रियों और पुलिस, दोनों की नींद उड़ा दी । जांच के बाद पुलिस ने जो बरामद किया, उसने सभी को चौंका दिया, बैग में 162 किलो गांजा का भारी खेप छिपा हुआ था । कटिहार रेल पुलिस इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड...

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल 

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल  पटना : सीएम नीतीश आवास पर उस समय स्थिति असहज हो गई जब टिकट कटने से नाराज गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल धरने पर बैठ गये । इसको लेकर सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों की हाथ - पाव फूलने लगे हैं ।गौरतलब हो कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कई विधायकों के नाम कट गये हैं तो कई विधायक की सीटे ही बदल दी गई है । टिकट कटने से नेताओं के पाला बदली का दौर जारी है वहीं सत्ताधारी दल के...

EPFO New Rules 2025: अब PF खाते से निकाल सकेंगे 100% राशि, Partial Withdrawal पर बड़ी राहत

EPFO ने PF निकासी नियमों में बड़ा बदलाव किया। अब सदस्य 100% तक राशि निकाल सकेंगे। शिक्षा, विवाह और आपात स्थिति में निकासी आसान हुई।EPFO New Rules 2025: नई दिल्ली: देश के सात करोड़ से अधिक ईपीएफओ (EPFO) सदस्यों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने सोमवार को PF Withdrawal Rules में अहम संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब सदस्य अपने ईपीएफ खाते से निकासी योग्य राशि का 100% तक निकाल सकेंगे, बशर्ते खाते में 25% न्यूनतम बैलेंस बना रहे।EPFO New Rules 2025 श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की...

अमरपुर बाईपास निर्माण को लेकर सिउड़ी व खैमीचक मौजा से हटाया गया अतिक्रमण

बांका : बांका जिले के अमरपुर बाईपास निर्माण को लेकर सिहुड़ी व खेमीचक मोजा में अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराया गया। मौके पर सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि बाईपास निर्माण को लेकर सिहुड़ी एवं खेमीचक मौजा के 11 लोगों को अतिक्रमित किए गए। भूमि को खाली कराने को लेकर पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था। लेकिन संबंधित लोगों के द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं किया गया।

वहीं आज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अतिक्रमण किए गए। सरकारी भूमि को खाली कराया गया। जिसमें श्याम फल चौधरी, रामफल चौधरी, संजय प्रसाद यादव, राजकिशोर साह, विकास शर्मा, सज्जन साह और कैलाश दास समेत कुल 11 लोगों द्वारा अतिक्रमण किए गए भूमि को खाली कराया गया।

Banka Atikarman 22Scope News

यह भी देखें :

बताते चलें कि भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज के अथक प्रयास के बाद अमरपुर बाईपास निर्माण की स्वीकृति मिली थी। यह बाईपास सिहुड़ी मोड़ से कुल्हाड़ियां तक बनना है। जिसकी चौड़ाई 66 फीट होगी। सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि अभी तक चपरी, सिहुड़ी व खेमीचक से अतिक्रमण हटाया गया है। अगले फेज में दिग्घी पोखर व अमरपुर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस मौके पर सीआई राजेश झा और दारोगा विक्की कुमार सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : अपराधियों का तांडव जारी, CSP संचालक को पिस्टल दिखा दो लाख रुपए लूटे

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

बांका में शराब माफियाओं का तांडव : उत्पाद विभाग की टीम...

बांका में शराब माफियाओं का तांडव : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एएसआई और होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल बांका : जिले में...

जन सुराज ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, बेलहर से...

जन सुराज ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, बेलहर से बी के पंडित मैदान में जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए...

शंकराचार्य का बड़ा ऐलान, विधानसभा चुनाव में हर सीट पर उतारेंगे...

शंकराचार्य का बड़ा ऐलान - बिहार विधानसभा चुनाव में हर सीट पर उतारेंगे गौ भक्त प्रत्याशी, गौ रक्षा को बनाया चुनावी मुद्दा बांका : जिले...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel