अमरपुर बाईपास निर्माण को लेकर सिउड़ी व खैमीचक मौजा से हटाया गया अतिक्रमण

बांका : बांका जिले के अमरपुर बाईपास निर्माण को लेकर सिहुड़ी व खेमीचक मोजा में अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराया गया। मौके पर सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि बाईपास निर्माण को लेकर सिहुड़ी एवं खेमीचक मौजा के 11 लोगों को अतिक्रमित किए गए। भूमि को खाली कराने को लेकर पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था। लेकिन संबंधित लोगों के द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं किया गया।

वहीं आज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अतिक्रमण किए गए। सरकारी भूमि को खाली कराया गया। जिसमें श्याम फल चौधरी, रामफल चौधरी, संजय प्रसाद यादव, राजकिशोर साह, विकास शर्मा, सज्जन साह और कैलाश दास समेत कुल 11 लोगों द्वारा अतिक्रमण किए गए भूमि को खाली कराया गया।

Banka Atikarman 22Scope News

यह भी देखें :

बताते चलें कि भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज के अथक प्रयास के बाद अमरपुर बाईपास निर्माण की स्वीकृति मिली थी। यह बाईपास सिहुड़ी मोड़ से कुल्हाड़ियां तक बनना है। जिसकी चौड़ाई 66 फीट होगी। सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि अभी तक चपरी, सिहुड़ी व खेमीचक से अतिक्रमण हटाया गया है। अगले फेज में दिग्घी पोखर व अमरपुर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस मौके पर सीआई राजेश झा और दारोगा विक्की कुमार सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : अपराधियों का तांडव जारी, CSP संचालक को पिस्टल दिखा दो लाख रुपए लूटे

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img