Sahebganj : झारखण्ड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज का मतदान जारी है। दूसरे फेज में झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। शाम बजे तक का वोटिंग टर्नआउट जारी कर दिया गया है। शाम बजे तक राज्य की 38 सीटों पर 67.59% मतदान हो गया है। इसमें बरहेट विधानसभा सीट में कुल 66.13% मतदान हुआ है।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में झारखंड की 38 सीटों पर शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा महेशपुर विधानसभा सीट में 79.40% मतदान हो हुआ है वहीं सबसे कम बोकारो विधानसभा सीट में 50.52% लोगों ने मतदान किया।
Barhet Assembly Seat : इस बार सीएम बन पाएंगे हेमंत !
बरहेट विधानसभा सीट झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीटों में शामिल है। यहां से सीएम हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम से हो रहा है।
इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार साइमन माल्टो को काफी अंतरों से हराया था। हालांकि इस बार इस सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदला है और गमालियल हेंब्रम पर भरोसा जताया है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन ने इस सीट से जीत हासिल की थी।