रांची. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग लगभग समाप्त हो गयी है। इसमें 38 सीटों पर मतदान हुआ। 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पहले चरण में हुए मतदान से अधिक है। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान महेशपुर में 79.40 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम बोकारो में 50.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी। इसमें 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा बहरागोड़ा में और सबसे कम रांची में मतदान हुआ था। इस विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
यहां इतना हुआ मतदान
गांडेय में 72.83 %, गिरिडीह में 67.12%, जमुआ में 60.60 %, डुमरी में 70.70%, धनवार में 60.87 %, बगोदर में 64.99%, गोड्डा में 68.39%, पोड़ैयाहाट में 68.35%, महगामा में 65.11%, जामताड़ा में 74.21 %, नाला में 78.75 %, जरमुंडी में 71.22%, जामा में 71.27%, दुमका में 70.39 %, शिकारीपाड़ा में 74.31 %, देवघर में 65.76 %, मधुपुर में 75.72%, सारठ में 77.94 %, झरिया में 55.23 %, टुंडी में 71.12%, धनबाद में 52.31 %, निरसा में 70.25 %, बाघमारा में 64.01 %, सिंदरी में 70.87 %, पाकुड़ में 75.05%, महेशपुर में 79.40%, लिट्टीपाड़ा में 73.50 %, गोमिया में 67.68 %, चंदनकियारी में 72.13 %, बेरमो में 63.58%, बोकारो में 50.52%, खिजरी में 69.20%, सिल्ली में 76.70%, रामगढ़ में 71.98%, बरहेट में 66.13%, बोरियो में 65.72%, राजमहल में 65.25% और मांडू में 64.41% मतदान हुआ।
दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी शामिल है।
राजमहल विधानसभा सीट
राजमहल विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार अनंत ओझा और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार एमटी राजा के बीच मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अनंत ओझा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने आजसू उम्मीदवार मोहम्मद ताजुद्दीन को हराया था। हालांकि इस बार बीजेपी और आजसू एक साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं इस चुनाव में जेएमएम को तीसरा स्थान मिला था।
बोरियो विधानसभा सीट
बोरियो विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार धनंजय सोरेन के बीच मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में लोबिन हेंब्रम ने जेएमएम से चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सूर्य नारायण हंसदा को हराया था। हालांकि इस साल विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले जेएमएम ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर लोबिन हेंब्रम को पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
बरहेट विधानसभा सीट
बरहेट विधानसभा सीट झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीटों में शामिल है। यहां से सीएम हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम से हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार साइमन माल्टो को काफी अंतरों से हराया था। हालांकि इस बार इस सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदला है और गमालियल हेंब्रम पर भरोसा जताया है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन ने इस सीट से जीत हासिल की थी।
लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट
लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार बाबूधन मुर्मू और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू के बीच मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से दिनेश विलियम मरांडी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार डेनियल किस्कू को हराया था। हालांकि इस बार बीजेपी और जेएमएम दोनों ने ही अपने उम्मीदवार बदले हैं।
पाकुड़ विधानसभा सीट
पाकुड़ विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार अजहर इस्लाम और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम के बीच मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से आलमगीर आलम ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार वेनी प्रसाद गुप्ता को हराया था। वहीं आजसू के अकील अख्तर को तीसरा स्थान मिला था। इस बार बीजेपी और आजसू दोनों एक साथ चुनाव लड़ रही है और सीट शेयरिंग फॉर्मूले में यह सीट आजसू के हिस्से आयी है।
महेशपुर विधानसभा सीट
महेशपुर विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत हेंब्रम और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार स्टीफन मरांडी के बीच मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से स्टीफन मरांडी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मिस्त्री सोरेन को हराया था। इस बार बीजेपी ने प्रत्याशी बदलकर नवनीत हेंब्रम पर भरोसा जताया है।
शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट
शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार परितोष सोरेन और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार आलोक सोरेन के बीच मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से नलिन सोरेन ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार परितोष सोरेन को हराया था। इस बार जेएमएम ने आलोक सोरेन पर भरोसा जताया है।
नाला विधानसभा सीट
नाला विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार माधव चंद्र महतो और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार रवींद्र नाथ महतो के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से रवींद्र नाथ महतो ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सत्यानंद झा को हराया था। इस बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदलकर माधव चंद्र महतो को टिकट दिया है। रवींद्र नाथ महतो मौजूदा झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं।
जामताड़ा विधानसभा सीट
जामताड़ा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से इरफान अंसारी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र मंडल को हराया था। इस बार बीजेपी ने इस सीट से सीता सोरेन को टिकट दिया है। वे हेमंत सोरेन की भाभी हैं। इसी साल उन्होंने जेएमएम छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने इस साल बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
दुमका विधानसभा सीट
दुमका विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोरेन और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से हेमंत सोरेन ने चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी को हराया था। हालांकि इस सीट पर 2020 में उप चुनाव हुआ था और इसमें जेएमएम से बसंत सोरेन ने जीत हासिल की थी। उप चुनाव में एक बार फिर लुईस मरांडी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज लुइस मरांडी ने बीजेपी को छोड़कर जेएमएम का दामन थाम लिया है।
जामा विधानसभा सीट
जामा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश मुर्मू और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार लुईस मरांडी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से सीता सोरेन सोरेन ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के सुरेश मुर्मू को हराया था। हालांकि सीता सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर जामताड़ा से चुनाव लड़ रही हैं। वे हेमंत सोरेन की भाभी हैं। इसी साल उन्होंने जेएमएम छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने इस साल बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज लुईस मरांडी ने बीजेपी को छोड़कर जेएमएम का दामन थाम लिया और जेएमएम ने उन्हें जामा से अपना उम्मीदवार बनाया है।
जरमुंडी विधानसभा सीट
जरमुंडी विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र कुंवर और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार बादल पत्रलेख के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बादल पत्रलेख ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र कुंवर को हराया था। इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
मधुपुर विधानसभा सीट
मधुपुर विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार हफीजुल हसन के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से हाजी हुसैन अंसारी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राज पालीवार को हराया था। हालांकि 2021 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था और इसमें जेएमएम के हफीजुल हसन ने बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को हराया था। एक बार फिर इस बार हफीजुल हसन और गंगा नारायण सिंह चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
सारठ विधानसभा सीट
सारठ विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार रणधीर कुमार सिंह और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार उदय शंकर सिंह के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से रणधीर कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्होंने जेवीएम (पी) उम्मीदवार उदय शंकर सिंह को हराया था। इस बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। हालांकि इस बार उदय शंकर सिंह जेएमएम से चुनाव लड़ रहे हैं।
देवघर विधानसभा सीट
देवघर विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार नारायण दास और इंडिया ब्लॉक की ओर से आरजेडी उम्मीदवार सुरेश पासवान के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से नारायण दास ने जीत हासिल की थी। उन्होंने राजद उम्मीदवार सुरेश पासवान को हराया था। इस बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट
पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र नाथ सिंह और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम (पी) से प्रदीप यादव ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गजाधर सिंह को हराया था। हालांकि इस बार कांग्रेस ने प्रदीप यादव को टिकट दिया है और बीजेपी ने देवेंद्र नाथ सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गोड्डा विधानसभा सीट
गोड्डा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार अमित कुमार मंडल और इंडिया ब्लॉक की ओर से राजद उम्मीदवार संजय प्रसाद यादव के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अमित कुमार मंडल ने जीत हासिल की थी। उन्होंने राजद उम्मीदवार संजय प्रसाद यादव को हराया था। इस बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने सामने हैं।
महगामा विधानसभा सीट
महगामा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार भगत और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार को हराया था। इस बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने सामने हैं।
रामगढ़ विधानसभा सीट
रामगढ़ विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू से सुनीता चौधरी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो को हराया था। हालांकि इस बार कांग्रेस ने ममता देवी को टिकट दिया है।
मांडू विधानसभा सीट
मांडू विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश पटेल के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से जय प्रकाश पटेल ने जीत हासिल की थी। उन्होंने आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो को हराया था। इस बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
धनवार विधानसभा सीट
धनवार विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार निजामुद्दीन अंसारी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने जीत हासिल की थी। हालांकि उन्होंने जेवीएम (पी) से चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मण प्रसाद सिंह को हराया था। इस बार बाबूलाल बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। वे झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
बगोदर विधानसभा सीट
बगोदर विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो और इंडिया ब्लॉक की ओर से सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई (एमएल) से विनोद कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो को हराया था। इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
जमुआ विधानसभा सीट
जमुआ विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार मंजू देवी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार केदार हाजरा के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से केदार हाजरा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मंजू कुमारी को हराया था। हालांकि इस चुनाव में केदार हाजरा जेएमएम से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक के सीट शेयरिंग फॉर्मूले में यह सीट जेएमएम के हिस्से आई।
गांडेय विधानसभा सीट
गांडेय विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में सरफराज अहमद ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश वर्मा को हराया था। हालांकि इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। इसमें कल्पना सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार दिलीप वर्मा को हराया था। वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कल्पना सोरेन के खिलाफ मुनिया देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गिरिडीह विधानसभा सीट
गिरिडीह विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहाबादी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार सुदिव्य कुमार के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से सुदिव्य कुमार ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहाबादी को हराया था। एक बार फिर दोनों चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं।
डुमरी विधानसभा सीट
डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी, इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी और छात्र नेता से राजनीतिक नेता बने जायराम महतो के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से जगरनाथ महतो ने जीत हासिल की थी। उन्होंने आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया था। हालांकि 2023 में इस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव हुआ था। इसमें जेएमएम से बेबी देवी ने जीत हासिल की थी और आजसू की यशोदा देवी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर बेबी देवी और यशोदा देवी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। हालांकि उनका खेल जायराम महतो बिगाड़ सकते हैं।
गोमिया विधानसभा सीट
गोमिया विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार लंबोदर महतो और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार योगेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू से लंबोदर महतो ने जीत हासिल की थी। उन्होंने जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी को हराया था। इस बार एक बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
बेरमो विधानसभा सीट
बेरमो विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र पांडेय और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर महतो को हराया था। हालांकि 2020 में यहां विधानसभा का उपचुनाव हुआ था। इसमें कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर महतो को हराया था। वहीं इस बार बीजेपी ने रवींद्र पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बोकारो विधानसभा सीट
बोकारो विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार बिरंची नारायण और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बिरंची नारायण ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह को हराया था। एक बार फिर इस बार दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
चंदनकियारी विधानसभा सीट
चंदनकियारी विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार उमाकांत रजक के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अमर कुमार बाउरी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने आजसू उम्मीदवार उमाकांत रजक को हराया था। इस बार एक बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। हालांकि उमाकांत रजक इस बार जेएमएम से चुनाव लड़ रहे हैं।
सिंदरी विधानसभा सीट
सिंदरी विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार तारा देवी और इंडिया ब्लॉक की ओर से सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार चंद्र देव महतो के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर इंद्रजीत महतो ने जीत हासिल की थी। उन्होंने मार्क्सवादी उम्मीदवार आनंद महतो को हराया था। इस बार दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी बदले हैं।
निरसा विधानसभा सीट
निरसा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता और इंडिया ब्लॉक की ओर से सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार अरूप चटर्जी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर अपर्णा सेनगुप्ता ने जीत हासिल की थी। उन्होंने अरूप चटर्जी को हराया था। एक बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
धनबाद विधानसभा सीट
धनबाद विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार राज सिन्हा और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार दुबे के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर राज सिन्हा ने चुनाव जीता था। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मन्नान मल्लिक को हराया था। हालांकि इस बार कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदला है और अजय कुमार दुबे पर भरोसा जताया है।
झरिया विधानसभा सीट
झरिया विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार रागिनी सिंह और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिमा नीरज सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रागिनी सिंह को हराया था। इस बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
टुंडी विधानसभा सीट
टुंडी विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार विकास कुमार महतो और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के टिकट पर मथुरा प्रसाद महतो ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के विक्रम पांडे को हराया था। वहीं इस बार बीजेपी ने प्रत्याशी बदलकर विकास कुमार महतो को टिकट दिया है।
बाघमारा विधानसभा सीट
बाघमारा विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर ढुलू महतो ने चुनाव जीता था। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो को हराया था। वहीं इस साल हुए लोकसभा चुनाव में ढुलू महतो ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है। ऐसे में उनकी जगह इस बार बीजेपी ने शत्रुघ्न महतो को टिकट दिया है।
सिल्ली विधानसभा सीट
सिल्ली विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार सुदेश कुमार महतो और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार अमित महतो के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू के सुदेश महतो ने जीत हासिल की थी। उन्होंने जेएमएम उम्मीदवार सीमा देवी को हराया था। वहीं इस बार जेएमएम ने अपना प्रत्याशी बदलकर अमित महतो को टिकट दिया है। सिल्ली सीट सुदेश महतो का गढ़ माना जाता है। वे आजसू के प्रमुख भी हैं।
खिजरी विधानसभा सीट
खिजरी विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार राम कुमार पाहन और इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कच्छप के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राजेश कच्छप ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राम कुमार पाहन को हराया था। इस बार फिर दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।