दिल्ली : बिहार में कुलपति की नियुक्ति को लेकर विवाद और मगध विवि के कुलपति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति केस के बाद विवाद तेज हो गया है. विवाद के बीच मौलान मजहरूल हक विश्वविद्दालय के कुलपति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर LNMU के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाया हैं. कुलपति विवाद के बीच बिहार के राज्यपाल फागू चौहान बुधवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचे राज्यपाल ने कुलपति विवाद पर बोलने से बचने की कोशिश की. बिहार भवन पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं उनसे ही पूछिए. इसके बाद उन्होंने आगे कुछ भी नहीं कहा. राज्यपाल इस प्रकरण पर साफ-साफ बोलने से बच रहे. बता दें, बिहार के राज्यपाल बुधवार से दिल्ली दौरे पर हैं. उनका देश के शिक्षा मंत्री से मिलने की खबर है.
रिपोर्ट : शक्ति
सिमडेगा मॉब लिंचिंग : सीबीआई जांच के लिए राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता