Jharkhand vidhansabha election result
Highlights
Bokaro : चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी रहे उमाकांत रजक ने चुनाव जीतने के बाद जनता को बधाई दी है। उमाकांत रजक ने झारखण्ड के प्रतिपक्ष नेता सह भाजपा के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी को पटखनी दी है।
Jharkhand vidhansabha election result : नया चन्दनकियारी बनाएंगे-जीत के बाद बोले रजक
चंदनकियारी सीट पर 15 राउंड में से 13 राउंड की गिनती हो चुकी है। 13 राउंड की गिनती के बाद उमाकांत रजक 30164 वोटों से आगे चल रहे हैं और अभी सिर्फ दो राउंड की ही गिनती होनी बाकी है। इससे साफ हो गया है कि उमाकांत रजक चुनाव जीत गए हैं।
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता से किये गये सभी वायदे को पूरा करेंगे। नया चन्दनकियारी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ अमर कुमार बाउरी नहीं हारे है, यहां तो प्रधानमंत्री भी आये थे, जनता ने जमीन से जुड़े सरकार को जनादेश देने का काम किया है।