Jharkhand vidhansabha election result
Ranchi Desk : झारखंड में आज चुनावी हलचल तेज हो गई है। आज दो चरणो के मतदान के बाद मतगणना शुरु हो गई है। कई जिलो से शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं। अब ज्यादातर सीटों पर नतीजे आने भी शुरु हो गए हैं।
डुमरी विधानसभा से 12वां राउंड की मतगणना पूरी
जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 102 मतों से आगे
बेबी देवी को मिले 47270 मत
वहीं जेएलकेएम से जयराम महतो को मिले 47168 मत
आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को मिले 23420 मत
कोडरमा विधानसभा 14 वें राउंड के बाद
राजद प्रत्याशी – सुभाष यादव- 53872
भाजपा प्रत्याशी – डॉ नीरा यादव- 53419
निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता- 47267
आरजेडी- सुभाष यादव- 453 वोट से आगे
बगोदर विधानसभा के 8वा राउंड की मतगणना पूरी
भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र द्र महतो 10288 मतों से आगे,
नागेंद्र महतो को मिले 45700 मत,
वहीं सीपीआईएमएल प्रत्याशी विनोद सिंह को मिले 35412 मत
धनवार विधानसभा में 9वां राउंड की मतगणना पूरी
भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी 15006 मतों से आगे
मरांडी को मिले 36806 मत
वहीं झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी को मिले 21800 मत
सीपीआईएमएल प्रत्याशी राजकुमार यादव को मिले 15704 मत
सिमरिया विधानसभा सीट पर 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद
भाजपा के उज्ज्वल दास 12617 वोटों से आगे
झामुमों के मनोज चंद्रा को 17वें राउंड में 3083
भाजपा के उज्ज्वल दास को मिले 5243 मत
उज्ज्वल को अबतक कुल 87094
मनोज को मिले 74477 मत
चतरा विधानसभा सीट पर 20वें राउंड की गिनती के बाद
लोजपा के जनार्दन पासवान 4036 मतों से आगे
जनार्दन पासवान को 76650 मत मिले
रश्मि प्रकाश को अबतक 72614
सारठ विधानसभा 7 राउंड
उदय शंकर सिंह JMM-45486 (+4489)
रणधीर सिंह BJP-0997