रांची: बीआइटी पॉलिटेक्निक, मैसरा में जूनियर छात्र राजा कुमार पासवान की पिटाई के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक राजा कुमार पासवान डिप्लोमा इन मेकैनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था, जिसकी 15 नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले में पलामू जिले के नौडीहा थाना के मायापुर निवासी मौसम कुमार सिंह (19), रांची के बरियात थाना के चेशायर होम रोड निवासी अभिषेक कुमार (19), रातू थाना के टिंगरा गोरिवाडीह निवासी निपुण तिर्की (19), बीआइटी थाना के मेसरा निवासी साहिल अंसारी (20) और इरफान अंसारी (20) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने घटना के बाद घटनास्थल से बेल्ट, मृत्तक का शर्ट और जैकेट भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना में कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह घटना 14 नवंबर को हुई थी, जब कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ था। इस दौरान छात्रा के साथ सेल्फी लेने को लेकर सीनियर छात्रों ने राजा कुमार पासवान को बेरहमी से पीटा।
मारपीट के बाद कॉलेज के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर छात्रों को अलग किया था, लेकिन राजा ने बाद में कॉलेज की चहारदीवारी फांदकर मेसरा मैदान में जाकर वहां पहले से मौजूद युवकों से जमकर पिटाई झेली। घटना के बाद कॉलेज कर्मियों ने राजा के परिजनों को सूचित किया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां 15 नवंबर को उसकी मौत हो गई।
राजा के पिता चंदन पासवान ने बीआइटी थाना में मामला दर्ज कराया था और घटना के बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान की अगुवाई सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने की, जिसमें कई पुलिसकर्मी शामिल थे।