Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

पति-पत्नी की मौत, घरेलू विवाद में जहर खाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

नालंदा : नूरसराय थाना क्षेत्र के नादिऔना गांव में घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। मृतकों की पहचान स्व. मुखलाल सिंह के 57 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार और उनकी 55 वर्षीया पत्नी नीलू देवी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आवेश में आकर अरुण कुमार ने पत्नी के सामने सल्फास की गोली खा ली। पति को जहर खाता देख पत्नी ने उनके हाथ से पैकेट छीन वह भी गोली खा ली। थोड़ी देर बाद जब दोनों की तबियत खराब होने लगी और घर बेहोश हो गई। पड़ोसियों की नजर जब दोनों पर पड़ी तब आसपास के लोग दौड़े और आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। यहां दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। यहां से ले जाने के दौरान रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

दोनों ने खाएं 2-2 गोली

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वे खेत से काम कर घर लौटे तो थोड़ी देर के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। गुस्से में आकर पति ने घर में रखें सल्फास की दो गोली खा ली। पति को जहर खाता देख पत्नी भी गुस्से में दो गोली खा ली।

यह भी देखें :

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार राय ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते पति पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिए हैं। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

यह भी पढ़े : मजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकराया, एक दुधमुंही बच्ची समेत दो की मौत, करीब 16 जख्मी

राजा कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe