25 Paise सस्ती होगी बिजली, इन उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

पटना: राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने के बाद अधिक बिजली बिल आने का आरोप लगा कर विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच अब राज्य सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। राज्य में अगले वर्ष एक अप्रैल से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 25 पैसे सस्ती बिजली मिलेगी। एक जानकारी के अनुसार ऐसे 55 लाख उपभोक्ता हैं जिन्हे सस्ती बिजली मिलेगी। ऐसे उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है।

इन उपभोक्ताओं को स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत उपयोग करने पर जुर्माना भी नहीं देना होगा। इसी तरह कृषि और व्यावसायिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को फैक्टर सरचार्ज से निजात मिल जाएगी। इन दोनों छूट का लाभ सामान्य इलेक्ट्रॉनिक मीटर वाले उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा केवल स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले को मिलेगा। इसके साथ ही व्यावसायिक उपभोक्ताओं को पहले स्वीकृत भार से अधिक खपत करने पर दोगुना सरचार्ज देना होता था लेकिन अब वह नहीं देना होगा। मामले में नार्थ बिहार और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिहार विद्युत् विनियामक आयोग को दी है। अब इस पर आयोग जनसुनवाई के बाद अपना फैसला देगा।

विद्युत् विनियामक आयोग के फैसले के बाद एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले विद्युत् को 25 पैसा प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। बता दें कि अब तक विनियामक आयोग के पास बिजली दर में कमी को लेकर जितनी बार भी प्रस्ताव आए हैं, आयोग ने उस पर मुहर लगाई है इसलिए माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर भी आयोग की सहमति मिल जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   तेजस्वी शामिल होंगे NDA में? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा…

25 Paise 25 Paise 25 Paise 25 Paise

25 Paise

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img