पटना: राज्य में बिजली विभाग स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के अभियान को जोर शोर से अंजाम दे रहे हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विपक्ष भी पुरजोर विरोध कर रहा है। विपक्ष ने स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन भी किया वहीं विभाग लगातार स्मार्ट मीटर के फायदे लोगों को बताने में जुटा हुआ है। एक तरफ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली 25 पैसे सस्ती दर पर उपलब्ध किये जाने की बात चल रही है तो अब स्मार्ट मीटर में दो हजार या इससे अधिक बैलेंस रखने पर विभाग ब्याज भी देगा।
इस मामले की जानकारी देते हुए ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि जो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर में छः महीने से अधिक समय तक दो हजार या इससे अधिक बैलेंस रखने वाले उपभोक्ताओं को अब 0.25 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताएं लोगों को
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से हों वाले लाभ और तकनीकी सुविधाओं की जानकारी लोगों तक अधिकाधिक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में लोगों की भ्रांतिया दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। इस दौरान ईईएसएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारीविशाल कपूर, एसबीपीडीसीएल के एमडीए महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी नीलेश रामचंद्र देवरे सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बिजली बिल भरने पर मिलेगी छूट
इस दौरान एसबीपीडीसीएल के जीएम राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्टपेड उपभोक्ताओं को लगातार तीन महीने तक बिजली बिल का भुगतान करने पर उन्हें चौथे महीने में एक प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ दो हजार रूपये या अधिक का लगातार तीन महीने बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को चौथे महीने में बीस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ जून और जुलाई से सितंबर तक करीब 8 लाख 7 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Apartment में संदिग्ध स्थिति में मिला नाबालिग का शव, लोगों ने की आगजनी
Smart Prepaid Meter Smart Prepaid Meter Smart Prepaid Meter Smart Prepaid Meter
Smart Prepaid Meter
Highlights
















